संयुक्त किसान संघर्ष समिति के तत्वाधान में बुधवार को ब्रह्माणी माता मंदिर प्रांगण मांगरोल में आयोजित,किसान जाजम में दर्जनों गांवों से बड़ी संख्या में आए किसानों ने अपनी वाजिब समस्याओं पर मौन धारण कर बैठी सरकार को जगाने एवं सदबुद्धि प्रदान करने की कामना को लेकर, तकरीबन दो घंटे तक पूरे विधि विधान से हवन कुंड स्थापित कर आहुतियां देते हुए,सदबुद्धि यज्ञ किया।