उपायुक्त श्रीमती समीरा एस की अध्यक्षता में शुक्रवार दोपहर डेढ बजे तक समाहरणालय में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। डीसी ने डीएमओ सुनील कुमार से पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की जानकारी ली। डीएमओ ने बताया कि अगस्त महीने में खनन विभाग स्तर से अबतक अवैध परिवहन व खनन कर रहे कुल 64 वाहनों को जब्त किया गया है। 36 लाख 36 हज़ार रुपये जुर्माना वसूला।