दिनांक 17.09.2024 को निहाल कॉलोनी, गुरुग्राम में ढाबा चलाने वाले एक व्यक्ति ने थाना बजघेडा, गुरुग्राम की पुलिस टीम को शिकायत दी दिनांक 16.09.2024 को जान से मारने की धमकी देने के संबंध में दी शिकायत पर थाना बजघेडा में मामला दर्ज किया।पुलिस थाना बजघेडा पुलिस टीम ने आरोपी को दिनांक 18.09.2024 को निहाल कॉलोनी, गुरुग्राम से काबू किया गया।