बैदौला स्थित मोहम्मद शफी एडवोकेट के घर में दोपहर में करीब तीन की संख्या में पीछे के रास्ते से चोर घुस गए उसमें से एक चोर कुछ केमिकल सुंघाने का प्रयास किया लेकिन घर की महिलाओं की सजकता से सफल नहीं हो पाया महिलाओं ने शोर किया जब तक लोग पहुंचते दो चोर भागने में सफल रहे जबकि एक को महिलाओं ने दबोच लिया। लोगों ने चोर की पिटाई कर पुलिस के हवाले किया।