गुरुवार करीब 12 बजे DM नितिका खंडेलवाल एवं SSP आयुष अग्रवाल ने कुंजापुरी मेले की तैयारी/व्यवस्थाओं को लेकर NH हिंडोला खाल से कुंजापुरी मंदिर परिसर तक मोटर मार्ग, पैदल मार्ग, पार्किंग आदि का जायजा लिया। DM ने सड़कों के किनारे झाड़ी कटान, साफ सफाई करवाने तथा विद्युत लाइनों को चेक करने को कहा। SSP ने बडेडा गांव में मंदिर के गेट पर CCTV कैमरे लगाने को कहा।