हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बरसात से नदियों और नालों का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है, पौंग बांध का जलस्तर अब 1394.05 फीट तक पहुंच चुका है, जो खतरे के निशान 1390 फीट से करीब 4 फीट ऊपर है,डीसी कांगड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थिति को देखते हुए बीबीएमबी प्रशासन ने बांध से पानी छोड़े जाने की मात्रा को एक लाख क्यूसेक तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।