द्वारका जिले की नारकोटिक्स रोधी सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चुक्वु एंड्रयू और कोने पायस डैनियल के रूप में हुई है। इनके पास से 248 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाली कोकेन बरामद की गई है। ये आरोपी उत्तम नगर और द्वारका क्षेत्र में छात्रों और संपन्न लोगों को निशाना बनाकर कोकेन की आपूर्ति कर रहे थे।