थाना नारनौंद पुलिस नें चोरी के समान साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।मुख्य सिपाही नरेन्द्र ने बतलाया कि आरोपियों ने दिनांक 10.04.2024 की रात के समय हैबतपुर निवासी सोनू पुत्र रमेंश के खेत से 120 किलोग्राम गेंहू चोरी कर ली थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 120 किलोग्राम गेहूं बरामद कर ली। आरोपियों की पहचान सुनील व सोनू खेड़ी जालब के रूप में हुई।