थाना कम्पिल में तैनात सिपाही मोहित देर रात अपनी बाइक से कायमगंज की ओर जा रहा था। इसी दौरान कम्पिल-कायमगंज मार्ग पर गांव मेंदपुर के पास सिपाही मोहित की बाइक ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से टकरा गई। जिसमें सिपाही मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया। घायल मोहित को सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।