जोबट में दिनदहाड़े लूट की वारदात को लेकर कांग्रेस विधायक सेना पटेल पुलिस प्रशासन पर जमकर बरसी, पुलिस प्रशासन दो नंबर के काम बंद कर दे,टीआई ,थानेदार और जितने भी जिम्मेदार व्यक्ति है सब दो नंबर में लगे हुए हैं।उनको जनता की चिंता बिल्कुल भी नहीं है। प्रशासन से बोलना चाहूंगी कि दो नंबर का काम बंद करें और जनता की सेवा करें, लूट की घटना के आरोपी सलाखों भेजे।