झाझा थानाक्षेत्र के करहरा गांव में धान के खेत मे गुरुवार को तीन बजे मवेशी घुस जाने के विवाद पर एक महिला और उसकी सास के साथ गोतिया के द्वारा मारपीट की। जिसमे घायल बहु को परिजनों ने रेफरल अस्पताल में इलाज करवाया। घायल बहु ललिता देवी ने बताई की धान के खेत मे मवेशी घुस जाने के विवाद में गुड्डू यादव, बबलू कुमार ने घर पर आकर गाली गलौज किया और लात घुस्सा से मारपीट