पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने गुरुवार को दोपहर एक बजे सिविल लाइन स्थित पुलिस कार्यालय और उसकी विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में चल रहे मरम्मत और निर्माण कार्यों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के समय, पुलिस अधीक्षक ने कार्य की गुणवत्ता और समय पर पूरा करने पर जोर दिया।