बुधवार को हुई तेज बारिश से जिले के नदी नाले भर गए हैं वहीं किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं, सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले मुड़िया खेड़ा गांव में स्थित घोड़ा पछाड़ नदी के पुल पर 2 फीट पानी है बुधवार की रात से गुरुवार शाम 6:30 बजे तक कई गांव का रास्ता बंद है।