ग्राम बड़ेरा में मामूली विवाद को लेकर पिता के साथ एक एक कलयुगी पुत्र ने मारपीट कर दी। मारपीट में वृद्ध घायल हो गया। जिसको लेकर घायल वृद्ध ने भांडेर थाने पहुँचकर रिपोर्ट की है। वहीं घायल वृद्ध को सोमवार शाम 05 बजे मेडिकल के लिए भांडेर अस्पताल लाया गया। जानकारी देते हुए घायल वृद्ध रतिराम दोहरे ने बताया की मामूली विवाद को लेकर मेरे साथ मारपीट करदी।