गोमिया थाना क्षेत्र के स्वांग कॉलोनी में 2 और 3 अगस्त को चोरी कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हो गई है।शनिवार को अपराधियों को जेल भेजा गया है।समय लगभग एक बजे मिली जानकारी में बताया गया कि 55 अपराधिक कांडों में दो राज्यों की पुलिस को मछली अंसारी की तलाश थी।बोकारो पुलिस ने उसे और उसके 04 साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।बताया गया कि झारखंड के धनबाद।