बानो प्रखंड क्षेत्र के जोराबाड़ी में लगातार बारिश से ननका सिंह नामक एक व्यक्ति का कच्चा मिट्टी से बना घर रविवार को ध्वस्त हो गया,घर ध्वस्त होने से छः बकरीयां तथा 12 मुर्गीयां घर के छत के नीचे दब जाने पर मर गये,पिडित ने घटना की जानकारी पंचायत के मुखिया को देते हुए मुवाएजा एवं आवास दिलाने की मांग की है, वही घर ध्वस्त होने के दौरान घर लोग बाहर में मौजूद थे।