शहर के विभिन्न जगहों पर 50 से अधिक गणपति स्थापित की गई है जहां पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया जहां शहर के अंबे चौक मंगल बाजार माधोपुर बीकापुर पूरब सराय सहित उन स्थानों पर गणेश प्रतिमा स्थापित की गई जहां मौके पर बुधवार रात 8:00 बजे पूजा समिति के लोगों ने बताया कि मुंगेर के चारों ओर गणपति की धूम है मुंगेर में भी अब बहुत सारे गणपति स्थापित होने लगे हैं पहले काम ह