गेहलौर थाना क्षेत्र मोहड़ा प्रखंड के बेला गांव के टोला जयरामडीह निवासी 19 वर्षीय अमरजीत मांझी की मौत सर्पदंश के कारण हो गई । ज्ञात हो की अमरजीत मांझी के 70 वर्षीय मां रामरतिया देवी के आकस्मिक निधन हों गई थी। मां का दाह संस्कार करने के बाद घर में सोया हुआ था। इसी दौरान सर्प उसके कपड़ा में घुस गया और और उसे दंश लिया जिससे उसकी मौत हो गई