ग्राम कोयला में वर्तमान में अत्यधिक बरसात होने के कारण मोसमी बीमारीयों का प्रकोप बढ़ रहा है जिससे डेंगू मलेरिया, टाइफाईड और खांसी -जुकाम जैसी बीमारीयों से लोग पीडित हो रहे है। ग्राम पंचायत ने गांव मुनादी करवा कर घरों के आस-पास पानी जमा नहीं होने दें, पानी से भरे गड्डो मिट्टी भरें।घरों के आस-पास नालियों में तथा पानी से भरे गड्डो में जला हुआ तेल आदि डालें।