मऊगंज तहसील क्षेत्र के सेवा सहकारी समिति झलबार में खाद लेने गए किसान तो समिति में ताला बंद मिला।काफी समय तक किसान ताला खुलने का इंतजार किया जब समिति प्रबंधक कार्यालय नहीं पहुंचे तो नाराज होकर किशानो ने समिति को घेर लिया।किसानों का आरोप था की रात को खाद ब्लैक में बेच दी जाती है और दिन में ताला बंद कर दिया जाता है।