Download Now Banner

This browser does not support the video element.

बंदगांव: कराईकेला, टोंकाटोला समेत अन्य अखाड़ा स्थलों से निकला करमा डाल विसर्जन जुलूस, लोग जमकर थिरके

Bandgaon, Pashchimi Singhbhum | Sep 4, 2025
कराईकेला,टोंकाटोला समेत अन्य करमा अखाड़ा स्थलों से गुरुवार शाम पांच बजे गाजे बाजे के साथ करमा डाल विसर्जन जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर ढोल व मांदर की धुन पर लोग जमकर थिरके। साथ ही एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया। पारंपरिक गीतों पर थिरकते हुए सभी टोला में घूमकर करम डाल लेकर स्थानीय नदी व तालाब पहुंचे, जहां विधिवत तरीके से करम डाल का विसर्जन किया गया।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us