रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव पतेई नासिर निवासी देवेंद्र का मकान गांव के बाहरी छोर पर बना हुआ है। पीड़ित देवेंद्र और परिवार के लोग घर पर नहीं थे। घर पर ताले लगे हुए थे।गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि करीब 2 बजे अज्ञात चोरों ने सूने मकान के ताले तोड़कर बक्से में रखी 5 हजार रुपए की नगदी चांदी के जेवर कपड़े बर्तन आदि सामान चोरी कर लिया।