आजमनगर रोड स्टेशन पर कोलकाता एक्सप्रेस और हावड़ा कुलिक एक्सप्रेस का न्यू स्टॉपेज का साँसद तारिक अनवर ने हरी झण्डा दिखा रवाना किया। यह मामला दिन के साढ़े तीन बजे का है। इस मौके पर DRM समेत कई अन्य मौजूद रहे। इस मौके पर साँसद तारिक अनवर ने बताया कि हावड़ा से राधिकापुर और कोलकाता से राधिकापुर तक चलने वाली कोलकाता एक्सप्रेस अब आजमनगर रोड स्टेशन पर ठहराव होगा ।