ग्राम आमा में रविवार दोपहर करीब 11 बजे ग्रामीण लल्लू कोरी के घर में अचानक एक विशालकाय ब्लैक कोबरा घुस आया। परिवारजन साँप को देखकर दहशत में आ गए और तुरंत सर्प मित्र को सूचना दी।मौके पर पहुंचे सर्प मित्र ने बगैर समय गंवाए पूरी सावधानी से इस जहरीले नाग को पकड़कर सुरक्षित रेस्क्यू किया।