इन कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों, विद्यार्थियों को महिला संबंधी अपराधों, घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या जैसे सामाजिक अपराधों एवं उनके रोकथाम हेतु बने कानूनों की जानकारी दी गई। महिला सुरक्षा के लिए उपलब्ध महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, डायल 112 एवं बाल सुरक्षा के लिए यह अभियान समाज को सुरक्षित, जागरूक एवं जिम्मेदार बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।