सुजानपुर-नादौन मुख्य मार्ग पर जीहन गांव के पास एक टिंबर से भरा ट्राला बीच सड़क पर पलट गया। इस कारण इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। घटना वीरवार दोपहर की है, जब यहां एक ट्राला टिंबर लेकर जा रहा था कि अचानक यू टर्न नजदीक ढाबों के पास पलट गया। यहां पास में ही डंगा लगाने का कार्य भी चालू था, जहां पर ट्राला पलट गया। इसके चलते मुख्य सड़क पर ट्र