सिंघाना थाना पुलिस ने नाबालिग बच्ची के अपहरण मामले में सहयोगी आरोपी हिमांशु पुत्र शुभकरण, निवासी ढेंवा का बास को गिरफ्तार किया है। आरोपी की उम्र 19 वर्ष बताई जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर थानाधिकारी रामसिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। मामले में मुख्य आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।