NH30 चिचाडी पुल में गुरुवार की शाम 5 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा है।हादसे में तीन वाहनों के टक्कर होना बताता जाता है।इस हादसे में होंडा बाइक क्र.CG27 R 2906 के चालक ग्राम भीरिंडा निवासी मुकेश यादव पिता गणेश यादव के रूप में हुई है।वही डीलक्स बाइक क्र.CG04 PJ 0959 के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।उसे मामुली चोट आई है।फरसगांव पुलिस जांच कर रही है।