नालंदा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र के ससौर पंचायत के काजी चक गांव में शनिवार को 7 वर्षीय बच्चे की पानी में डूब कर मौत हो गई ।मृतक की पहचान अमरजीत पासवान के पुत्र कार्तिक कुमार के रूप में हुई है। इसी तरह कबीर चक गांव के 70 वर्षीय विदेशी पासवान की मौत पानी में डूब कर हो गई।