मनीष गतलोगी को NSUI जिला सिरमौर की सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर का पद दिया गया है । मनीष श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के गांव गतलोग ग्राम पंचायत भाटन भुजोंड तहसील नोहराधार से ताल्लुक रखने वाले तेजतर्रार युवा है और आम परिवार से संबंध रखते है। संगठन ने इन्हें यह जिम्मेदारी इनकी निर्भिक, निडर और समर्पित निष्ठा भाव के मद्देनजर सौंपी है।