वाराणसी में बुधवार को पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने काशी के संतो के द्वारा आई लव महादेव कैंपेन का समर्थन किया है। आई लव मोहम्मद कैंपेन के बाद आई लव महादेव कैंपेन को लेकर मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि यह क्रिया की प्रतिक्रिया है। हालांकि उन्होंने किसी से भी शांति व्यवस्था न बिगाड़ने की अपील भी की।