जांजगीर के RSET में कृषि सखी और पशु सखियों को 20 दिवसीय पशु पालन के अलावा कई प्रकार की आजीविका गतिविधियों जैसे कई प्रकार की आचार, पापड़, मसाला पावडर, किचन गार्डन, पोषण वाटिका, मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, सर्फ, साबुन, फिनाइल, शासकीय योजनाओं की जानकारी, दस्तावेजीकरण, प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने का प्रशिक्षण जिल पंचायत डी एम एम उपेंद्र दुबे के द्वारा दी।