कसरावद में श्री गणेश चतुर्थी को लेकर उत्सव छाने लगा है। नगर में कहीं जगह पंडाल सजेंगे इसके लिए श्रद्धालु भगवान गणेश की प्रतिमाएं खरीदकर ले जा रहे हैं बाजार में 2 फीट से लगाकर 7 फीट तक की प्रतिमाएं मौजूद है साइज एवं डिजाइन के अनुसार सभी के रेट अलग-अलग है त्योहारों के मद्देनजर बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। बुधवार दोपहर 3 बजे के लगभग।