चक्रधरपुर के रोलाडीह मैदान में रविवार को तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार शाम छह बजे किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी हांसदा,गोपीनाथपुर पंचायत के मुखिया सेलाय मुंडा, हतनातोड़ांग पंचायत की मुखिया बेलमती बंककीरा,कल्याण अस्पताल,लोदोडीह के डॉक्टर अजीत कुमार व डॉ.हेमंत कुमार उपस्थित थे।