चरखारी नगर के वार्ड धनुषधारी निवासी विधवा ऊषा सक्सैना का है जो पात्र होने के बाद भी प्रधानमंत्री आवास न मिलने से 100 साल पुराने जर्जर घर में रहने को मजबूर है। लगातार हो रही बारिश से उसका घर पूरी तरह से गिर गया है जिससे वह सम्पूर्ण रूप से निराश्रित हो गयी है। बुधवार समय तकरीबन 12 बजे ऊषा ने मीडिया के माध्यम से प्रशासन से आवास दिलाए जाने की गुहार लगाई है।