रामनगर के दुकानदार मनोज कुमार तिवारी की मोटरसाइकिल रामनगर से हुई चोरी दर्ज हुआ मुकदमा। पुलिस सोमवार की दोपहर 2:30 बजे मामले की जांच कर रही। मनोज ने प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी दुकान मनोज रेडीमेड के नाम से रामनगर में संचालित है।उनकी मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स संख्या यूपी 41 बी डी 7312 जो 23 अगस्त को चोरी हो गई है। काफी खोजबीन किया लेकिन पता नहीं चला।