किशनगंज शहर के मोतिबाग ईरानी बस्ती में बूथ नंबर 266 के बीएलओ मो. कादीर नूर (29) पर दबाव डालकर वोटर लिस्ट में नाम चढ़ाने को लेकर मारपीट और धमकी देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।घटना शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे की बताई जाती है.BLO कादीर ने थानाध्यक्ष को लिखित शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।