त्योंदा के ग्राम घटेरा में करीब 36 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नवीन पंचायत भवन का बुधवार को विधायक हरिसिंह रघुवंशी ने भूमि पूजन किया। इनके साथ जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेंद्र रघुवंशी भी उपस्थित रहे। इसके अलावा हायर सेकंडरी स्कूल में सामूहिक रूप से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग प्रस्तुतियां दीं।