रविवार को सोलन सब्जी मंडी में फ्रास्बीन के दामों में उछाल देखने को मिला है। आज सोलन, शिमला और सिरमौर से किस फ्रास्बीन लेकर मंडी में पहुंचे थे। आज ग्रेडिंग के हिसाब से किसानों को ₹80 प्रति किलो के हिसाब से दाम मिले हैं। सब्जी मंडी में आढ़ती नरेंद्र ठाकुर का कहना है कि यदि क्वालिटी इसी तरह से रहती है तो दामों में उछाल आ सकता है।