सदर तहसील क्षेत्र के नेकपुर कायस्थ गांव से जुड़ा हुआ है जहां का रहने वाला विकलांग व्यक्ति शनिवार को करीब 12 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा व्यक्ति ने बताया है कि वह फतेपुर जसोदा सोसाइटी में कैडर सचिव के पद पर तैनात है जहां उन्हें चार्ज न देकर उनका ट्रांसफर कन्नौज कछोहा में कर दिया गया पीड़ित की मांग की वह विकलांग होने के कारण वहां आ जा नहीं सकता।