करणी सेना परिवार की और से डांगपाड़ा छात्रावास में बैठक रखी गईं। सोमवार शाम 6बजे मिली जानकारी अनुसार बैठक कि अध्यक्षता करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष भंवरसिंह सलाडिया ने की।मुख्य अतिथि वागड़ क्षत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष जितेंद्रसिंह देवदा रहे।इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष सलाड़िया ने संगठन का विस्तार करते हुए कर्मराजसिंह झाला को संरक्षक एवं देवेंद्रसिंह के अध्यक्ष बनाया हे।