शाहाबाद कोतवाली में शनि के साया और खराब में नक्षत्रों से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार की शाम को कोतवाली में सुंदरकांड पाठ कराया गया और हवन संपन्न हुआ। पुलिस पर पिछले एक सप्ताह से साढ़े साती चल रही है ऐसा पुलिस कर्मियों का मानना है। कभी-कभी अपनी लापरवाही और शिथिलता को लोग खराब नक्षत्र और शनि का साया मान लेते हैं।