भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) द्वारा किसान हितैषी विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को सरदारपुर में माही नदी के गहरे पानी मे उतरकर जल सत्याग्रह किया गया। करीब साढ़े 3 घंटे तक चले जल सत्याग्रह के बाद एसडीएम आशा परमार की समझाइश के बाद सत्याग्रह समाप्त किया। जल सत्याग्रह को सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल का भी समर्थन मिला।