अमरोहा कलेक्ट्रेट गेट पर अनशन पर बैठे दलित परिवार की लड़ाई आखिरकार रंग लाई। डेढ़ साल पहले हुए अत्याचार के मामले में डिडौली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।डिडौली कोतवाल हरीश वर्धन सिंह ने दबिश देकर आज़म उर्फ रिज़वान (25), मोहसिन (23) पुत्रगण नूरूद्दीन और अर्श (19) पुत्र हसीन अहमद को पकड़ा। ये तीनों आरोपी ग्राम डिडौली,