मंगलवार को भावानगर और सोल्डिंग ब्रिज में 10 दिन फंसे लोगों ने प्रशासन से रास्ता खोलने की गुहार लगाई है। मिली जानकारी के अनुसार निगुलसारी स्लाइडिंग पॉइंट पर काफी दिनों से फंसे हुए है। उन्होंने बताया कि उनकी हालत दिन प्रतिदिन से बिगड़ती जा रही है ।उन्होंने बताया कि ऐसी हालत में न खाने को मिल रहा है।उन्होंने बताया कि उनके पास अब पैसे तक भी नी बचे हैं।