जिले के दंतेवाड़ा, गीदम, कुआकोंडा, कटेकल्याण जनपद के सदस्यों ने जिला मुख्यालय में बैठक कर अपने सुझावों को साझा किया एवं समिति का गठन किया। सर्वसहमति से रामु नेताम को संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कार्यकारिणी में क्रमश: उपाध्यक्ष कुणाल ठाकुर (ज.पं. दंतेवाड़ा) पवन कर्मा(ज.पं. गीदम) , हीरालाल मरकाम (ज.पं. कुआकोंडा), छन्नु ताती (ज.पं. कटेकल्याण) सचिव दिने