धोरैया विधायक भूदेव चौधरी ने रविवार की दोपहर करीब दो बजे प्रखंड में दो जगहों पर विधायक निधि से निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन फीता काटकर एवं नारियल फोडकर किया.विधायक ने पैर पंचायत के सादपुर महादलित टोला में 7 लाख 35 हजार रुपए तथा चलना पंचायत के बारी टोला में 4 लाख 95 हजार रुपए की लागत से बने पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया.