आगामी दीपावली के त्यौहार को देखते हुए फायर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है, वही उन्नाव जनपद के सैयद अब्बासपुर में स्थित मुख्य पटाखा बाजार में पटाखे की दुकानों का प्रभारी FSO राममिलन भारती ने पुलिस बल के साथ निरीक्षण किया है वही पटाखा दुकानदारों को आग से बचाव हेतु सावधानियां निपटने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं