मुरैना में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई।सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आरटीओ ऑफिस के पास मजदूरी कर रही एक महिला कैला बाई,निवासी जिला पन्ना,को बीते रोज अचानक सांप ने काट लिया। परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल मुरैना ले गए,लेकिन इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।घटना से परिवार व इलाके में शोक की लहर है।