भीम विधायक और प्रशासक की त्वरित कार्यवाही: निर्माण श्रमिक के परिवार को 48 घंटे में 5 लाख की सहायता राशि। राजसमंद जिले के ग्राम सुलिया के निवासी निर्माण श्रमिक गणपत सिंह की एक दुर्घटना में दुखद मृत्यु हो गई थी ,जैसे ही यह संवेदनशील प्रकरण विधायक हरी सिंह रावत के संज्ञान में आया, उन्होंने तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप किया।